अनादिकाल काल से चले आ रहे सनातन धर्म की जय हो

youtube

Friday 16 December 2016

क्षत्रिय युवक संघ का 71 वां स्थापना दिवस भायंदर में 25 दिसम्बर

क्षत्रिय युवक संघ का 71 वां स्थापना दिवस भायंदर में 25 दिसम्बर

संघ ने संख बजाया भईया सत्य जई अब होगा रे
जय संघ शक्ति सभी क्षत्रियो को क्षत्रिय युवक संघ का 71 वां स्थापना दिवस शौर्य ,वीरता,पराक्रम,बलिदान वीर शिवाजी की धरा भायंदर मुम्बई में मनाने जा रहे है । 1 तरह देश आजाद हो रहा है अंग्रेजो की वर्षो पुरानी गुलामी से उन परिस्थतियो में जहाँ पाश्चात्य संस्कृति हावी हो रही है ,उस वक्त 1 इंसान अकेला बैठा सोच रहा था कि क्या होगा मेरी इस कॉम का क्या यह क्षत्रिय कॉम मिट जायेगी जो लाखो वर्षों से इस धरा पर कहीं न कहीं अपनी मात्र भूमि की रक्षा करने के लिए प्राण देकर अपनी संस्कृति और परम्पराओ को अक्षुण बनाये हुए हे । क्या अब यह सब समाप्त हो जायेगी ।इन्ही विचारो को लेकर पूज्य श्री तन सिंह जी ने कुछ साथियो से मिलकर क्षत्रिय युवक संघ की नींव रखी ।तब से लेकर आज तक 71 साल हो गए है यूँ ही बिना रुके बिना थके क्षत्रिय युवक संघ ऐसे ही अपने कदम बढ़ाते चला आ रहा है भारत के कोने- कोने में शिविर के माध्यम से क्षत्रिय संस्कार और परम्पराओ को कैसे जीवित रखा जाए इस महासंक्रमण काल में इस बारे में बताया जाता है । इसी तरज पर पिछले साल मुम्बई में बसे क्षत्रियो के मन में भी ऐसा लगा की कहीं हम बाहर रहकर हमारी संस्कार और परम्पराये कहीं भूल तो नही रहे हैं।पूज्य श्री तन सिंह जी ने जो सपना देखा उसको साकार करने के लिए मुम्बई में साखा की शुरुआत हुई । वर्तमान में मुम्बई सिटी में 8 जगह शाखाएं लगती है यह कारवां निरन्तर चला रहे और हम संघ के बताए हुये मार्ग पर खरे उतरे
इस बार 71 वें स्थापना दिवस पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप सभी क्षत्रिय पधारक हम मुम्बई में बसे राजस्थान वासियों का हौसला अफजाई करे और स्थापना दिवस को सफल बनायें

No comments:

Post a Comment